एसजीटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ बिहेवीयरल साइंसेस ने पाज़िटिव सकोलॉजी इंटरवेंशन इन क्लीनिकल साइकॉलजी विषय पर बेविनार का किया आयोजन
लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम, 7 मार्च
एसजीटी विश्वविद्यालय फैकल्टी ऑफ बिहेवीयरल साइंसेस के क्लीनिकल साइकॉलजी विभाग द्वारा पाज़िटिव सकोलॉजी इंटरवेंशन इन क्लीनिकल साइकॉलजी विषय पर दो दिवसीय CRE बेविनार का आयोजन किया जिसका आज पहला दिन रहा । इस कर्यक्रम में IBHAS ,PGI चण्डीगड़, AIIMS नई दिल्ली के विभिन्न वक्ताओं ने जानकारी साझा की और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया । इस वेबिनार का उद्घाटन एसजीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. ओ.पी. कालरा और प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. नवदीप सिंह तुंग ने किया।