एसजीटी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा उद्योग सलाहकार बोर्ड की बैठक का किया आयोजन
लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम,19 फ़रवरी
एसजीटी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा 19 फरवरी शनिवार को एक ऑनलाइन उद्योग सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिष्ठित बोर्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया जिनमें डॉ. महादेव सेमवाल (सीईओ-इकोन लेबोरेटरी एंड कंसल्टेंसी), श्री सुवोजीत चक्रवर्ती (एसोसिएट मैनेजर-प्रोजेक्ट्स, इंडियन ऑयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड), श्री राकेश शाही, ( संस्थापक निदेशक-आभा बायोटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड), सुश्री दीपा वर्मा, (निदेशक, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला), श्री फणीदर बीएन (प्रबंध निदेशक, क्लू 4 एविडेंस फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड), डॉ. एस. रघुराघवेंद्र (प्रबंध निदेशक, फोरेंसिक और बायोमेट्रिक जांच सेवाएं), श्री सतेंद्र सिंह (सीटीओ और संस्थापक, कोर बिट्स सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस), श्री अश्विनी गोयल, (प्रबंध निदेशक-अमर्सन इंडस्ट्रीज) आदि उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम में विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विशेषज्ञों महत्वपूर्ण सलाह दिए जिनमें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार पाठ्यक्रम में उचित बदलाव तथा यूजी और पीजी छात्रों के लिए उनके संबंधित संगठनों में इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर तथा स्टार्ट-अप के नए अवसर हेतु विशेषज्ञ सुझाव व पारस्परिक सहयोग से विभिन्न वित्त पोषण एजेंसियों में उद्योग-अकादमिक परियोजनाओं को लिखने के अवसर संभानधित सलाह तथा सुझाव प्रदान किए गए।