फैकल्टी ऑफ साइंस ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘बेहतर कल के लिए : लैंगिक समानता’ विषय पर कार्यक्रम का किया आयोजन

लोकभद्र सिंह

गुरुग्राम, मार्च 8

फैकल्टी ऑफ साइंस एसजीटी यूनिवर्सिटी द्वारा 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया “बेहतर कल के लिए : लैंगिक समानता ” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसजीटी विश्वविद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती मधु प्रीत कौर चावला तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यकारी निदेशक टीआईसी परिषद गुरुग्राम, डॉ.अपर्णा धवन व विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर और एचओडी, स्त्री रोग विभाग, फैकल्टी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस, डॉ बिंदू यादव , तथा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर प्रोफेसर डॉ.आरसी कुहाड़ व डीन फैकल्टी ऑफ FOSC डॉ.लखविंदर सिंह सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में सम्मिलित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपी कालरा ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी तथा पूरे देश लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की भूमिका पर प्रकाश डाला वहीं प्रोफेसर डॉ. आर.सी. कुहाड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और लैंगिक समानता विषय पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा देश महिलाओ को सम्मान देने के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है । वहीं इस कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए महिला संकाय सदस्यों तथा छात्राओं के लिए विभिन्न गेम्स का भी आयोजन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *