16 साल का इंतजार हुआ खत्म, RCB ने जीता अपना पहला खिताब

Reported by Harsh Kumar

रविवार (17 मार्च) को दिल्ली, के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि आरसीबी का यह पहला ख‍िताब है.आरसीबी(RCB) पहली बार फाइनल में पहुंची थी. वहीं टीम ने फाइनल जीत कर खिताब का सूखा भी खत्म कर दिया है.

 

RCB को मिला 114 रनों का टारगेट
बता दें कि आरसीबी( RCB) को इस मुकाबले में 114 रनों का टारगेट मिला था. जिसे टीम ने 19.3 ओवर्स में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए एलिस पेरी(Ellyse Perry) ने नाबाद 35, सोफी डेवाइन((Sophie Devine) ने 32, स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) ने 31 और र‍िचा घोष(Richa Ghosh) ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली. वही टीम के लिए श्रेयंका पाटिल(Shreyanka Patil) ने 4 और सोफी मोलिनेक्स(Sophie Molineux) ने 3 विकेट झटके.

गेंदबाजों ने बरपाया कहर
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. दिल्ली ने 7 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 64 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. जिसके बाद 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गई. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. वहीं कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *