प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय की पुस्तक भारतीय संविधान की अनकही कहानी का लोकार्पण आज
एसजीटी टाइम्स रिपोर्टर
नई दिल्ली ,जून
प्रसिद्ध पत्रकार एवं एसजीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पद्मश्री राम बहादुर राय की पुस्तक ‘भारतीय संविधान की अनकही कहानी’ का लोर्कापण प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ शनिवार 18 जून को किया जायेगा ।इस समारोह का आयोजन डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार की शाम 6 बजे किया जाएगा तथा समारोह में अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, दशमेश एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मनमोहन सिंह चावला , भारतीय शिक्षण मंडल से डॉ.सच्चिदानंद जोशी, एकात्म मानव दर्शन प्रतिष्ठान से डॉ.महेश चंद्र शर्मा एवं प्रभात प्रकाशन से प्रभात कुमार भी शिरकत करेंगे । वहीं, इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र करेंगे।