आर पी एफ की टीम ने ली चलती ट्रेन में तलाशी, मिली हैरतंगेज चीजें

रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चला रहा है. इसी दौरान अलग-अलग ट्रेनों से उसे ऐसी चीजें बरामद हुई, जिससे टीम दंग रह गयी है.

ट्रेन में सफर के दौरान यात्री सोना, चांदी या कैश रुपया लेकर चलते हैं तो उसका पूरा हिसाब रखते हैं, जिससे आरपीएफ या अन्य एजेंसी पूछताछ करे तो उसको पूरी जानकारी दे सकें यह साबित हो सके, वो सामान या कैश संबंधित यात्री का ही है. लेकिन अगर कोई यात्री सोना, चांदी और कैश लेकर सफर कर रहा है और पूछताछ में उसके संबंध में सही सही जवाब नहीं दे पाए तो शक होना लाजिमी है. आरपीएफ ने इसी तरह का लाखों रुपये का सोना, चांदी और कैश अलग-अलग ट्रेनों से बरामद किया है.

उत्तर मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों व ट्रेनों में रेल सुरक्षा बल की विशेष टीमों द्वारा ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सोना, चांदी और कैश समेत प्रतिबन्धित सामान जब्त किया गया

टिकट लेकर कर रहे थे ट्रेन से सफर, फिर चिप्स नमकीन खाकर ऐसा क्या कर डाला, कि उन पर लगा 18 लाख का जुर्माना

रेलवे के अनुसार उत्तर प्रदेश के तमाम स्टेशनों व ट्रेनों में चेकिंग के दौरान माह मार्च-2024 से 4 अप्रैल तक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 18 लाख रुपये कैश, 11 लाख का सोना-चांदी समेत अन्य प्रतिबंधित सामान तथा मध्य प्रदेश के परिक्षेत्र में लगभग 27 लाख का सोना-चांदी समेत 85 लाख की कुल जब्ती की गयी है.

रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में रात में तलाशते थे शिकार, इसलिए भूलकर आप न करें यह गलती, वरना पड़ेगी भारी

आरोपियों को जीआरपी/सिविल पुलिस/कानून प्रवर्तन एजेन्सियों को सौंप दिया गया है. यह चेकिंग अभियान चुनाव सम्पन्न होने तक लगातार जारी रहेगा. रेल सुरक्षा बल / उत्तर मध्य रेलवे आगामी लोक सभा चुनावों में प्रतिबन्धित सामानों के रेल से परिवहन को हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *