जनसंचार और मीडिया प्रौद्योगिकी संकाय ने मीडिया उत्सव “मीडियाअमेज़ 2024” का आयोजन किया
गुरुग्राम, 11 मई: फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी, एसजीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया फेस्टिवल ‘मीडियाअमेज- 2024’ शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस मीडिया फेस्टिवल में एसजीटी विश्वविद्यालय के अलावा दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। ऐड मेकिंग, फोटोग्राफी, एंकर हंट, शॉर्ट फिल्म, मोनो ऐक्ट, रील मेकिंग, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सिंगिंग, फैशन शो प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के पहले दिन की मुख्य अतिथि थीं सुश्री हिना गाबा भारद्वाज, प्रोजेक्ट हेड- मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट स्किल कौंसिल (भारत सरकार, दिल्ली)।
कार्यक्रम के दूसरे दिन न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएआई) के सौजन्य से इंटरनेशनल कौंसिल फॉर जर्नलिस्ट अवार्ड्स प्रदान किए गए। इस अवसर पर न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विपिन गौड़ तथा उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे। एनएआई के पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रदान किए गए। एनएआई द्वारा फैकल्टी ऑफ मास कम्यूनिकेशन ऐंड मीडिया टेक्नोलॉजी (एसजीटी विश्वविद्यालय) को बेस्ट मीडिया इंस्टीट्यूट से सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वालों में फिल्मी कलाकार राधा भट्ट, आरजे अतिशय, फिल्मी कलाकार और कॉमेडियन दीपक सैनी, डायरेक्टर डॉ. अशोक त्यागी, एंकर पूर्णिमा मिश्रा, लीगल एडवाइजर निकिता गौरव उप्पल समेत कई जाने-माने नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में दूसरे दिन की मुख्य अतिथि न्यूज 18 की एंकर सुश्री शबीना तमांग देशमुख थीं।
इस अवसर पर एसजीटी विश्वविद्यालय के पीवीसी डॉ. एसपी अग्रवाल, रजिस्ट्रार डॉ. जोगिन्दर यादव, फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. विजय भल्ला, डीन एकेडेमिक्स डॉ. राजेश कुमार सिन्हा समेत विभिन्न संकायों के डीन, पदाधिकारी तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।