फैकल्टी ऑफ एजुकेशन द्वारा पांच दिवसीय कम्युनिटी आधारित रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक

लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम, 20 अप्रैल

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एसजीटी विश्वविद्यालय के स्पेशल एजुकेशन विभाग ने बुधवार 20 अप्रैल को गुरुग्राम के गढ़ी गांव का दौरा कर जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान डिपार्टमेंट ऑफ स्पेशल एजुकेशन के
“QABIL” एकेडमिक एसोसिएशन तथा फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के “TUTELAGE ” एकेडमिक एसोसिएशन के अंतर्गत “सेन्सीटाइजेशन टूवर्ड्स इंक्लूसिव एजुकेशन” विषय पर गुरुग्राम हरियाणा के विभिन्न इलाकों मेंचलाए जा रहे पांच दिवसीय कम्युनिटी आधारित रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के श्रृंखला का पांचवा दौरा था।
इस अभियान के तहत गुरुग्राम के चंदू, कालियावास, बुढेरा, मकरोला और गढ़ी गांव में दिनांक: 6, 9, 13, 16 और 20 अप्रैल को जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन डॉ. माधवी शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया था। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर रवि कुमार तथा संकाय सदस्यों श्री परवीन कुमार जाट और श्री संदीप कुमार (सहायक प्रोफेसर) के सहयोग से फैकेल्टी ऑफ एजुकेशन के 50 छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्रों व संकाय सदस्यों द्वारा रैली निकाली गई तथा घर- घर जाकर सर्वेक्षण किया गया और विकलांगता एवं शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई और सभी ग्रामीणों को समावेशी शिक्षा और विकलांगता पर समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया।
इस अभियान के दौरान छात्रों द्वारा पैरा-ओलंपिक पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया है, और बताया गया कि किस प्रकार से विकलांगों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां, विभिन्न क्षेत्रों में शामिल करने में किस प्रकार से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा यह सुनिश्चित करते हैं कि विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को समानता का अधिकार मिल सके । तथा इस नाटक के माध्यम से छात्र ने भारत के लिए पैरा-ओलंपिक में स्वर्ण/रजत/कांस्य पदक जीतने वाली प्रसिद्ध हस्तियों/एथलीटों के कुछ उदाहरण दिखाए और समाज में सीडब्ल्यूएसएन की भूमिका और महत्व के बारे में जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया तथा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *