एस जी टी यूनिवर्सिटी में “सिनर्जी 2022” के दूसरे दिन दस हज़ार स्कूली छात्र जमा हुए|
गुरुग्राम : एस जी टी यूनिवर्सिटी में गुरूवार से शुरू हुए तीन दिवसीय टेक फेस्ट सिनर्जी 2022 के दूसरे दिन आज दिल्ली तथा एनसीआर से आये करीब दस हज़ार छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम का आनंद उठाया तथा विभिन विभागों द्वारा स्थापित किये गए प्रोजेक्ट्स को देखा। दूसरे दिन का उद्धघाटन दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल श्री नजीब जंग ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई होने के पहले हम सब हिन्दुस्तानी हैं । श्री जंग ने कहा कि हम सबको एक अच्छा नागरिक होने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का हवाला देते हुए कहा कि हम सबके लिए देश सर्वोपरि हैं। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा भी। श्री जंग ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माधयम हैं जिसके द्वारा छात्र छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
उद्धघाटन समारोह में आयुष्मान भारत के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री इंदु भूषण तथा ब्रम्होस एयरोस्पेस के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ संजीव जोशी के आलावा एस जी टी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मनमोहन सिंह चावला , वाइस चांसलर प्रोफेसर ओ पी कालरा, प्रो चांसलर डॉ राकेश शर्मा , प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर विनोद कुमार व प्रोफेसर विकास धवन तथा प्रोफेसर मदन चतुर्वेदी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आज के सिनर्जी 2022 के कार्यक्रम के दौरान दिल्ली तथा एनसीआर के स्कूलों से करीब दस हज़ार छात्र छात्राएं आये । उन्होंने एस जी टी यूनिवर्सिटी के विभिन संकायों के छात्र छात्राओं द्वारा शोध और टेक्नोलॉजी पर आधारित तैयार किये गए प्रोजेक्ट्स को देखा तथा उससे काफी सीखा।
कल कार्यक्रम का समापन हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के द्वारा किया जाएगा।