IPL 2024 MI Vs RCB: मुंबई इंडियंस ने पकड़ी जीत की रफ्तार 7 विकेट से जीता मैच
IPL 2024 MI Vs RCB Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने पकड़ी जीत की रफ्तार… जसप्रीत बुमराह के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का कहर, RCB को रौंदा
IPL 2024 MI VS RCB Match Highlights आईपीएल 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेबेंगलुरु (RCB) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई टीम विराट कोहली की RCB पर भारी पड़ी और मुकाबला जीत लिया इस मैच में जसप्रीत बुमराह के बाद सूर्यकुमार यादव का कमाल देखने को मिला.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में हार्दिक पंक्चा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है. उसने गुरुवार (11 अप्रैल) को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव रहे हैं. सबसे पहले बुमराह ने 5 विकेट लेकर आरसीबी को पस्त किया. इसके बाद ईशान और सूर्या ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाकर जीत दिलाई.
इस सीजन में मुंबई की 5 मैचों में यह दूसरी जीत है. इस टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती 3 मैच हारे थे मगर अब लगातार 2 मैच जीत लिए है. दूसरी ओर फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की 6 मैचों में यह 5वीं हार है.
ईशान के बाद सूर्या ने जड़ी ताबड़तोड़ फिपटी
मैच में मुंबई को 197 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में इस टीम ने 3 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए ओपनर ईशान किशन ने 3.4 गेंदों पर 69 रनों की पारी सोली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई वो 19 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए.
जबकि रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और छक्का मारकर जीत दिलाई आरसीबी के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका. सभी मुंबई के सामने बेबस दिखे फिर भी आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और बिल जैक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
कार्तिक ने 23 गेंदों पर जड़ी तूफानी फिफ्टी
मैच में आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन बनाए जबकि रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन जड़े इसके बाद आखिर में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मघवाल और श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली.
RCB पर हमेशा भारी रही है मुंबई इंडियंस
वैसे विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 21 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में बंगलुरु को जीत मिली है. मगर पिछले 5 मुकाबले (मौजूदा मैच छोड़कर) देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 4 जीते हैं.
मुंबई V० बेंगलुरु HEAD-TO-HEAD
कुल मैच: 35
मुंबई जीता: 21
बेंगलुरु जीता: 14