एसजीटी विश्वविद्यालय ने “अनुसंधान प्रस्ताव समीक्षा एवं भारत में अनुसंधान व विकास के विभिन्न अवसर” पर परिचर्चा का किया आयोजन
लोक भद्र सिंह
गुरुग्राम, 14 मार्च
एसजीटी विश्वविद्यालय द्वारा 14 मार्च सोमवार को “अनुसंधान प्रस्ताव समीक्षा एवं भारत में अनुसंधान व विकास के विभिन्न अवसर”, विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर S. K. देशपांडे, पूर्व वैज्ञानिक व हेड मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसजीटी यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर रिसर्च इनोवेशन के अध्यक्ष श्री कृष्णा व डीन एक्सटर्नल अफेयर्स एसजीटी यूनिवर्सिटी डॉ.रजनीश वाधवा द्वारा की गई। इस सत्र में व्यापक रूप से डीएसआईआर, डीएसटी, डीबीटी, और अन्य मंत्रालयों की विभिन्न वित्त पोषण योजनाओं की समीक्षा की गई जिन्हें संकाय सदस्य और अनुसंधान विद्वान एक्स्ट्रामुरल फंडिंग के लिए आवेदन करते समय चुन सकते हैं । इस सत्र में डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डॉ. अरविंद माथुर, फैकेल्टी ऑफ साइंसेज के डीन डॉ. लखविंदर सिंह , डॉ. राज शिरुमला, प्रो.शमी तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न फैकेल्टी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।