फैकेल्टी आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग और एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम, 22 अप्रैल
फैकेल्टी आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज के एकेडमिक एसोसिएशन एग्रो क्लब द्वारा 22 अप्रैल शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग और एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ.खुशबू चंद्रा और डॉ.हीना के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें विभिन्न संकायों के 50 से अधिक छात्रों एवं संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस ‘इन्वेस्ट इन अवर अर्थ ‘ थीम पर मनाया जा रहा है। यह दिवस 1970 से विश्वभर में धरती को हरा भरा , वायु व पानी से भरपूर बनाने के लिए किया जाता है । पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन , ग्लोबल वार्मिंग के कुप्रभावों से बचाव के प्रयासों को तेज करना इसके आयोजन का उद्देश्य है । फैकेल्टी आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने हरी पृथ्वी, स्वस्थ भविष्य और धरती माता को बचाओ के संदेश के साथ पोस्टर बनाकर ‘इन्वेस्ट इन अवर अर्थ’ थीम को व्यक्त किया। तथा इस सत्र में भारतीय कृषि में छोटे पैमाने के किसानों के लिए चुनौतियाँ, जैव विविधता में वनों की कटाई की बाधा, पशुधन – भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, कृषि विपणन, और मिट्टी के स्वास्थ्य और हाइड्रोपोनिक्स पर अत्यधिक सिंथेटिक उर्वरकों के प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का समापन डॉ. हिना ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ ।