CBSE 10th, 12th Datesheet 2024: बोर्ड ने जारी की डेटशीट, इस तारीख से होंगे एग्जाम

CBSE 10th, 12th Datesheet 2024 Update: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी. इसके साथ CBSE ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

CBSE  Guideline For Exams:

1. दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए.

2. कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है.

3. इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े.

4. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा.

5. डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें.

 

बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल (CBSE 10th, 12th Time Table 2024) जारी कर दिया है. लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE Date Sheet 2024) जारी होने का इंतजार कर रहे थे.

 

*Datesheet for 10th*

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Class_X_datesheet_2024.pdf

 

 

*Datesheet for 12th*

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Class_XII_datesheet_2024.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *