सूर्यकुमार यादव ने माही का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, साउथ अफ्रीका में यह कारनामा करने वाले बने भारत के पहले टी20 कप्तान
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहले टी20 मैच में मेजबानों के हाथों हार मिली है. सूर्या ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन ठोके. बेशक सूर्यकुमार की फिफ्टी टीम की काम नहीं आ सकी लेकिन इस दौरान भारत के इस नए नवेले कप्तान ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. सूर्या ने इस दौरान दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. दाएं हाथ के बैटर सूर्यकुमार ने बतौर टी20 कप्तान साउथ अफ्रीका में वो कारनामा किया है जिसे आज तक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 17वां अर्धशतक लगाया. सूर्या साउथ अफ्रीका में फिफ्टी जड़ने वाले भारत के पहले टी20 कप्तान बन गए हैं. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2007 में साउथ अफ्रीका में जाकर 45 रन की पारी खेली थी जो अभी तक भारत के किसी कप्तान की टी20 में सबसे बड़ी पारी थी. बतौर कप्तान धोनी ने उसी दौरे पर साउथ अफ्रीका के घरेलू सरजमीं पर 36 रन की पारी भी खेली थी.
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 2000 रन भी पूरे कर लिए. क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर वन पर विराजमान सूर्या टी20 में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 56 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने भी अपने शुरुआती दो हजार टी20 रन 56 पारियों में पूरे किए थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने यह कारनामा 52-52 पारियों में किया
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक जड़ चुके हैं. वर्तमान में आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज सूर्या की कप्तानी में भारत ने हाल में अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज बराबर कर सकते हैं