चारों फोन नष्ट कर सारे सबूत मिटाकर सरेंडर करने आया ललित, किसी बड़ी साजिश की आसंका: स्प्रे कांड?
चारों फोन नष्ट कर सारे सबूत मिटाकर सरेंडर करने आया ललित, किसी बड़ी साजिश की आसंका: स्प्रे कांड?
Report By: Harsh By:
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने के बाद अब इस कांड के मास्टरमाइंड ललित झा ने राजस्थान से दिल्ली आकर सरेंडर कर दिया है. हालांकि दिल्ली आने से पहले उसने चारों आरोपियों के मोबाइल फोन को वहीं नष्ट कर दिया. पुलिस को शक है कि जांच को भटकाने के लिए उसने ऐसा किया है. ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि मोबाइल फोन को नष्ट करना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है. संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने के बाद इस पूरी साजिश के मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली के थाने में सरेंडर कर दिया. जांच में ये सामने आया था कि ललित झा ही वो शख्स था जो संसद के अंदर जाने वाले और बाहर प्रदर्शन करने वाले कुल चारों लोगों का मोबाइल फोन लेकर भागा था, लेकिन अब उसके सरेंडर करने के बाद पुलिस को ललित और महेश के पास कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ.
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान से दिल्ली आकर सरेंडर करने से पहले ललित ने वहीं पर चारों मोबाइल को नष्ट कर दिया. सूत्रों के मुताबिक ललित दिल्ली से भागने के बाद कुचामन चला गया था जहां वह अपने दोस्त महेश से मिला था.