समाज में डाउन सिंड्रोम के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता : डॉ.सुभा चंद्रशेखर
लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम, 22 मार्च
फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के स्पेशल एजुकेशन विभाग व काबिल एकेडमिक एसोसिएशन द्वारा 21 मार्च सोमवार को वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे के अवसर पर एक जागरूकता एवं समावेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर बतौर वक्ता डॉ.सुभा चंद्रशेखर फाउंडर डायरेक्टर अनुग्रहण फुल ब्राइट स्कॉलर, ए डी ए फेलो एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ मीनसोटा सम्मिलित हुईं जिन्होंने अपने संवाद में बताया कि किस प्रकार से डाउन सिंड्रोम के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाकर डाउन सिंड्रोम बच्चों को समाज में उनका सही स्थान दिला सकते हैं ताकि वह आत्मनिर्भर सकें। इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण के माध्यम से बताया कि आज स्वरोजगार के माध्यम से कई डाउन सिंड्रोम ने खुद के लिए रोजगार स्थापित किया है। इस कार्यक्रम में एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर डॉक्टर नवदीप सिंह तुंग भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा इस कार्यक्रम का आयोजन डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन डॉ.माधवी शर्मा के संरक्षण में किया गया जिन्होंने बताया कि दुनिया में प्रति एक हजार बच्चों में एक बच्चा डाउन सिंड्रोम पैदा होता है, आमतौर पर यह बच्चे सभी सामान्य कार्य कर सकते हैं बस इनको बेहतर ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है सही ट्रेनिंग व देखभाल से इन बच्चों को समाज में बेहतर स्थान दिलाया जा सकता है।