भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में दिखा यशस्वी जैसवाल का कमाल, जड़ा शतक

Report by: Harsh Tripathi

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत की पहली पारी खेल के पहले दिन आखिरी ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 336 रही।

                 यशस्वी ने लगाया शानदार शतक

भारतीय ओपनर और युवा बाए हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल ने लगाया शानदार शतक। अपनी इस पारी में उन्होंने नाबाद 179 रन बनाए जिसमें उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के भी जड़े। खेल के आखिरी गेंद तक यशस्वी टिके रहे और नाबाद होके वापस लौटे।

                 शोएब ने किया शानदार पदार्पण

इंग्लैंड की ओर से उनके गेंदबाजों ने भी अच्छे विकेट चटकाए। यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे और एंडरसन, शोइब, अहमद, हार्टले आदि के शिकार बने। शोएब और अहमद ने 2 विकेट लिए वहीं एंडरसन और हार्टले ने एक एक विकेट चटकाया।

इस मैच का रोमांच अभी अगले दिन भी बना रहेगा जब इंग्लैंड बैटिंग करने उतरेगा यशस्वी के साथ अश्विन भी नाबाद लौटे थे। रजत पाटीदार ने अपने पहले मैच की पहली पारी में 32 रन बनाए और आइयर और गिल ने भी 27 और 34 रन जोड़े। रोहित शर्मा भारतीय कप्तान एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अपने इस पारी में वो 14 रन बना के शोएब बशीर के पहले शिकार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *