BCCI Annual Contract List: Big blow to Ishan Kishan and Shreyas Iyer, BCCI removed them from the central contract.
BCCI ने अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका लगा है. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इससे पहले वाले कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस को B और ईशान को C कैटेगरी में रखा गया था. तब श्रेयस को सालाना 3 और ईशान को 1 करोड़ रुपये मिल रहे थे. मगर अब उन्हें इतने करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
BCCI Annual Contract List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका लगा है. उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक)
ग्रेड ए+
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा
ग्रेड ए
आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.
आकाश दीप, विजयकुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है.
इन खिलाड़ियों की हो गई कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी
इससे पहले वाले कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस को B और ईशान को C कैटेगरी में रखा गया था. तब श्रेयस को सालाना 3 और ईशान को 1 करोड़ रुपये मिल रहे थे. मगर अब उन्हें इतने करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इन दोनों के अलावा ए ग्रेड से ऋषभ पंत, अक्षर पटेल को नुकसान हुआ.
इन दोनों को बी कैटेगरी में रखा गया है. जबकि बी कैटेगरी से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया. सी कैटेगरी से उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल की छुट्टी हुई है. साथ ही रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को सी कैटेगरी में जगह मिली है.
चारों कैटेगरी में इस तरह मिलते हैं रुपये
बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते…