एसजीटी विश्वविद्यालय में मनाया गया इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस

लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम, 21 मार्च

एसजीटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ बिहेवियरल साइंस के क्लिनिकल साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया गया । इस कार्यक्रम के दौरान बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. प्रतिभा आनंद सिंह डायरेक्टर एवं कंसलटेंट क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, कस्तूरबा इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड बिहेवियरल मेडिसिन तथा श्री अमरेश योगी फाउंडर इनर स्पिरिट ऑफ लाइफ सम्मिलित हुए । इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन डॉक्टर प्रतिभा द्वारा फॉरगीवनेस: अ सोर्स टू हैप्पीनेस विषय पर चर्चा की गई तथा श्री अमरेश योगी द्वारा लाफ्टर योगा सेशन कर लोगों को योगा एवं लाफ्टर थेरेपी के मदद से स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। इस आयोजन के दौरान फैकेल्टी आफ बिहेवियरल साइंसेज के मैगजीन स्क्रिप्टिंग को भी लांच किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्रों के लिए एक स्टैंड अप कॉमेडी कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें आठ छात्रों ने हिस्सा लिया इस कंपटीशन में प्रत्येक छात्रों को को लोगों को हंसाने के लिए दो मिनट का समय दिया गया इस कंपटीशन में जज की भूमिका डीन फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन प्रोफेसर सुशील मानव एवं एसोसिएट डीन एंड प्रोफेसर फैकेल्टी आफ बिहेवियरल साइंसेज डॉक्टर एन के चंदेल तथा ने निभाई। इस कंपटीशन में बीएससी क्लिनिकल साइकोलॉजी की छात्रा श्रुति को पहला स्थान खुशी खटाना को दूसरा स्थान तथा आकाश को तीसरा स्थान मिला। इस खास मौके पर फैकेल्टी आफ बिहेवियरल साइंस एडवाइजर प्रो.वहीदा खान असिस्टेंट प्रोफेसर आस्था ढींगरा समेत सभी संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *