एसजीटी विश्वविद्यालय के द्वारा शरीर के दो हिस्सों को सर्जरी स्टैपलर से जोड़ने की नई तकनीक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम, 18 फरवरी
एसजीटी विश्वविद्यालय में 19 फरवरी शनिवार को शरीर के दो हिस्सों को सर्जरी स्टैपलर से जोड़ने की नई तकनीक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । एसजीटी टाइम से किए गए खास बातचीत में प्रोफेसर एमेरिटस और विश्वविद्यालय के सलाहकार श्याम सिंगला ने बताया कि इस कार्यशाला में पोस्ट ग्रेजुएशन छात्र छात्राओं को स्टैपलर की सहायता से पशुओं के अंतड़ियों के एक हिस्से को काट कर दूसरे हिस्से से जोड़ने की नई तकनीकों के विषय में जानकारी दी जाएगी। और उन्हें इस पूरी प्रक्रिया को सीखने व खुद करने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि स्टैपलर्स की सहायता से सर्जरी करना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि इसमें शरीर को कम क्षति पहुंचती है । तथा इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुधीर कुमार जैन प्रोफेसर (ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद) के द्वारा किया जाएगा ।