हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज लॉ भवन, चंडीगढ में भारत के अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्री सत्यपाल जैन को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
चंडीगढ़ 15 जूनः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज विधायी अध्यन केन्द्र द्वारा लॉ भवन, चंडीगढ़ में भारत के अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्री सत्यपाल जैन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल होकर उन्हें जन्म दिन की हार्दिक मुबारकबाद एवं उनके स्वस्थ, सुखमय, सफल, मंगलमय, उज्जवल जीवन और दीर्घायु की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सच्चाई की राह पर चलने वाले श्री सत्यपाल जैन ने अपना समस्त जीवन राष्ट्र के नव-निर्माण में योगदान देने के साथ-साथ सदैव दुसरों की भलाई के लिए जिया है। यही एक सच्चे इंसान की पहचान है। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे संघर्षशील, कुशल राजनैतिज्ञ और महाअधिवक्ता श्री सत्यपाल जैन को ओर अधिक सशक्त, सामर्थ और शक्तिशाली बनाएं ताकि वे सदैव इसी प्रकार देश के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में साकारात्मक एवं प्रगतिशील सोच के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि श्री सत्यपाल जैन भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने तथा राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए चंडीगढ़ से दो बार भारतीय जनता पार्टी के सांसद के रूप में सफलतापूर्वक दायित्व निभाया है। आप गृह मंत्रालय सहित विभिन्न संसदीय स्थायी समितियों और लोकसभा के विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रहे, जहां आपने वहां अपनी एक अलग छाप छोड़ी। आपकी बहुमूल्य, प्रेरणादायक उपलब्ध्यिां ही आपके व्यक्तित्व की पहचान है, जिनका आप सबको भी अनुकरण करना चाहिए। आशीर्वाद समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित ने भी श्री सत्यपाल जैन को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सोदान सिंह ने भी पधारकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायी अध्यक्ष केन्द्र के कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता श्री धीरज जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।