IPL 2024, MI VS GT Score: स्पिनर्स का जाल, मोहित-स्पेंसर की रफ्तार… ऐसे गुजरात ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में रौंदा
Reported by Harsh Tripathi
IPL 2024, MI Vs GT Score:
आईपीएल के 17वें सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त दी. पिछले 2 सीजन में गुजरात टीम की कप्तानी पंड्या ने ही की थी. इस तरह वो इस सीजन में अपना पहला मैच अपनी पुरानी टीम के हाथों ही हारे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का पांचवां मैच रविवार (24 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की है।
169 रनों के टारगेट के जवाब में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. टीम के लिए इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 46 और रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा ने 25 रन बनाए.
गुजरात के गेंदबाजों ने मुंबई को पटका
गुजरात टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में स्पिनर्स ने दमदार प्रदर्शन किया और लगातार अंतराल में विकेट झटके, फिर आखिर में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन और उमेश यादव ने अपनी रफ्तार से मुंबई को चारों खाने चित कर दिया. इन तीनों ने 2-2 विकेट झटके. जबकि स्पिनर्स में अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 और साई किशोर ने 1 विकेट लिया.
आखिरी ओवर में मुंबई टीम को 19 रन चाहिए थे. तब हार्दिक पंड्या ने उमेश यादव की पहली बॉल पर छक्का और दूसरी बॉल पर चौका जड़ दिया था. मगर उसके बाद उमेश ने धांसू वापसी की और पंड्या के बाद पीयूष चावला को भी लगातार गेंदों पर आउट कर मैच अपने नाम किया.
मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (162/9, 20 ओवर)
सुदर्शन और गिल ने खेली थांसू पारी
मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. इसके अलावा गिल ने 31 रन बनाए. जबकि मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके, गेराल्ड कोएत्जी को 2 और पीयूष चावला को 1 सफलता मिली.
गुजरात टीम ने 31 रन पर पहला विकेट गंवाया. जसप्रीत बुमराह ने ऋद्धिमान साहा (19) को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद टीम ने 62 रनों पर शुभमन गिल (31) के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. उन्हें पीयूष चावला ने शिकार बनाया. गुजरात ने 104 रनों पर उमरजई (17) के रूप में तीसरा विकेट गंवाया,
गुजरात टीम के लिए इस बार तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. यह तीनों प्लेयर स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई और उमेश यादव रहे. यह इस सीजन में दोनों टीमों का पहला मुकाबला रहा, जिसमें गुजरात ने जीत से खाता खोला, जबकि मुंबई को हार मिली.
गुजरात टाइटन्स की पारी का स्कोरकार्ड: (168/6, 20 ओवर)
अपनी पुरानी टीम के सामने थे हार्दिक पंड्या
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटन्स के सामने थे. हार्दिक की अगुवाई में टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन (2022) में ही खिताब जीत लिया था, जबकि पिछली बार यह टीम उपविजेता रही थी.
हालांकि हार्दिक इस सीजन में ट्रेड के जरिए वापस मुंबई टीम से जुड़ गए हैं. उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया है. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक की जगह शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है, जिन्हें कप्तानी का बहुत कम अनुभव है.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
मुंबई इंडियंसः ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड. इम्पैक्ट सबः डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी.
गुजरात टाइटन्सःशुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट सबःबीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, नूर अहमद.