एसजीटी विश्वविद्यालय ने द इवोल्यूशन ऑफ इंडियन सॉफ्ट पावर विषय पर परिचर्चा का किया आयोजन

लोकभद्र सिंह
गुरुग्राम, 21 अप्रैल

एसजीटी विश्वविद्यालय ने संरचना के सहयोग से गुरुवार को “द इवोल्यूशन ऑफ इंडियन सॉफ्ट पावर” पर एक परिचर्चा का आयोजन किया।
इस सत्र में डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, राज्यसभा सदस्य,व अध्यक्ष इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस और डॉ. सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र बतौर अतिथि वक्ता सम्मिलित हुए।, इस सत्र में परिचर्चा का संचालन श्री अमोघ राय, प्रोवोस्ट, एसजीटी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया ।
अपने संवाद के दौरान डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि दुनिया ने लगभग 30 साल पहले सॉफ्ट पावर पर चर्चा शुरू की थी। सॉफ्ट पावर दुनिया में संस्कृति का संचार करने के बारे में है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय सॉफ्ट पावर के प्रमुख पहलुओं में भारत की संस्कृति और विरासत शामिल है जो दुनिया का ध्यान आकर्षित करती है।
इस सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. सच्चिदानंद जोशी भारत की सॉफ्ट पावर और संस्कृति में भारतीय परिवार प्रणाली और सामाजिक मूल्यों के महत्व को साझा करते हुए कहा की ‘भारत की संस्कृति महान है। COVID-19 के समय जब हर कोई भारत की आबादी को देखकर चिंतित था और कोविड-19 अपनी पिक पर था फिर भी हमने इस महामारी पर विजय हासिल की जो हम भारतीयों के एक दूसरे के साथ सामाजिक और पारिवारिक संबंधों का नतीजा है ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भारतीय लोग किसी विदेशी देश में जाते हैं तो उस देश के लोग भारतीयों का अभिवादन करते हैं क्योंकि हमारी संस्कृति समृद्ध है। इस अवसर पर दशमेश एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मनमोहन सिंह चावला, श्री कृष्ण, अध्यक्ष सरंचना, प्रो. विकास धवन, प्रो-वाइस-चांसलर, प्रो. रजनीश वाधवा, डीन, एक्सटर्नल अफेयर्स समेत विभिन्न संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *