एसजीटी विश्वविद्यालय ने की ‘मीडिया अमेज-2023′ कार्यक्रम की शुरुआत
एसजीटी विश्वविद्यालय में आज दो दिवसीय ‘मीडिया अमेज-2023’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह आयोजन फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया था। जिसमें 25 से भी अधिक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसद टेलीविजन के सीनियर एंकर पराक्रम सिंह शेखावत व गेस्ट ऑफ ऑनर वन शॉर्ट फिल्म प्रोडक्शन के क्रिएटिव डायरेक्टर सौरव असीजा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, डीन प्रोफेसर सुशील मानव और स्टूडेंट वेल्फेयर के डीन डॉ विजय शर्मा ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी, ऐड मैड शो, डांस कंपीटीशन, मोनो ऐक्ट, फैशन शो, नुक्कड़ नाटक, एंकर हंट, सिंगिंग एण्ड रैप और शोररत शार्ट फ़िल्म औऱ डॉक्यूमेंट्री आदि श्रेणियाँ में भाग लिया।
पराक्रम सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आज का जमाना डिजिटल है। जिस तरह से एसजीटी यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को शूटिंग फ्लोर, न्यूज रिकॉर्डिंग स्टूडियो, प्रोडक्शन केन्ट्रोल रूम और रोज बुलेटिन करने के लिए चैनल भी बनाकर दिया है वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि बाहर भी यही सब है जो आपको करना है। बस आवश्यकता है तो सिर्फ पढ़ने की और चीजों को सीखने की।
सौरव असीजा ने कहा कि आज के समय में यदि शॉर्ट फिल्म बनाने पर ध्यान दिया जाए, और उसमें कुछ क्रिएटिविटी भी डाली जाए तो उस फिल्म को चलने से कोई नहीं रोक सकता और उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह भी दी कि आप विद्यार्थी भी इसमें अच्छा करियर बना सकते हैं।
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुशील मानव ने कहा कि आज के समय में क्रिएटिव और नवाचार की आवश्यकता है। आज के समय में विद्यार्थी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ क्रिएटिव कर अपना टैलेंट शोकेस कर सकते हैं
इस कार्यक्रम में शशि कुमार पांडे, सरजू देवी, क्रांति आनंद, अरविंदर कौर पाबला, विश्वंबर बॉस, डॉ यश वत्स, डॉ सारिका ताखर, तुषार गुलिया, अभिषेक दुबे, डॉ तेजी ईशा, नेहा शर्मा, भावना तोमर व मोनिका शर्मा आदि मौजूद रहे।