Virat Kohli returns to India due to family emergency, Ruturaj Gaikwad out of test series

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं. कोहली प्रिटोरिया में चल रहे तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में नहीं भाग ले पाए. कोहली के पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है.

भारतीय टीम इस समय तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं टेस्ट सीरीज का आयोजन बाकी है. अब टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं. ऐसे में कोहली प्रिटोरिया में चल रही तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड गेम में भाग नहीं ले पाए हैं.

विराट कोहली लगभग तीन दिन पहले मुंबई के लिए रवाना हुए. उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से अनुमति ले ली थी. कोहली के शुक्रवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका लौटने की उम्मीद है. उधर 26 साल के गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. वह इस चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *