एसजीटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के स्पेशल एजुकेशन विभाग द्वारा ” यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग इन एन इंक्लूसिव एजुकेशन” विषय पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मंगलवार को किया गया ।
सम्मेलन के पहले दिन देश-विदेश से सम्मिलित विभिन्न प्रख्यात वक्ताओं ने सम्मेलन के विषय पर अपने व्याख्यान साझा किए। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शोधकर्ताओं और पीएचडी स्कॉलर ने हिस्सा लेकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यूनिवर्सल डिजाइन के विभिन्न पहलुओं को समझना था। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.ओपी कालरा के उपस्थिति में हुआ । जिसमें प्रो. वहीदा खान (सलाहकार FEDU और FBSC), डॉ. विकास धवन (पीवीसी एकेडमिक) , श्री उमा शंकर( चीफ कमिश्नर फॉर पर्सन विद स्पेशल नीड्स,राजस्थान) समेत प्रो. माधवी शर्मा (डीन, शिक्षा संकाय) उपस्थित रहीं । प्रो.माधवी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में विभाग के विभिन्न अन्य अध्यापक भी मौजूद रहें । जिनमें सुश्री दिव्या शर्मा, सुश्री पूनम तलवार, श्री संदीप कुमार, श्री रविंद्र सैनी, डॉ. मनीता देवी, श्री प्रवीण कुमार जाट, श्री कृष्ण लाल, डॉक्टर नेहा शर्मा, श्री अभ्रा मुखोपाध्याय और श्री अवधेश कुमार शामिल हैं ।
दूसरे दिन इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया जिसमें विभिन्न पाँच सत्रों का आयोजन हुआ। जिसमें समावेशी शिक्षा को सीखने के लिए यूनिवर्सल डिजाइन पर विभिन्न थीमों को समझने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के प्रत्येक सत्रों में देश विदेश के प्रख्यात वक्ताओं द्वारा संचालित किया गया तथा इस कार्यक्रम का समापन श्री मुकेश गुप्ता अध्यक्ष, जेडसीसी, आरसीआई और प्रो. राकेश कुमार शर्मा, (प्रो चांसलर )की उपस्थिति में हुआ। डॉ.माधवी शर्मा, डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन द्वारा इस कार्यक्रम का सार प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में वोट ऑफ थैंक्स श्री संदीप शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्पेशल एजुकेशन विभाग द्वारा दिया गया।