फैकल्टी ऑफ नर्सिंग ने खुशबू वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया
लोक भद्र सिंह
गुरुग्राम, 28 मार्च
फैकल्टी ऑफ नर्सिंग ने खुशबू वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से नर्सिंग
के छात्रों के लिए सेक्टर 10 ए गुरुग्राम में एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। जिसमे M.sc नर्सिंग और पोस्ट B.sc नर्सिंग छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। खुशबू वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना 13 नवंबर 1995 को हुई थी,जो विशेष बच्चों, किशोरों और वयस्कों के साथ धीमी गति से सीखने वाले, मानसिक मंदता जैसी विशेष परिस्थितियों के, लोगों के भलाई के लिए लिए काम करती है। इस यात्रा का मकसद छात्रों में कल्याणकारी समाज की स्थापना के प्रति जागरूकता पैदा करना था।