सफलता का रास्ता चुनौतियों के बीच से निकलता है : अनिता सक्सेना

एसजीटी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह के तीसरे और अंतिम दिन छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए पं. बी.डी. शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक की वाइस चांसलर प्रो. अनिता सक्सेना ने कहा कि करियर का चुनाव कभी भी किसी के दबाव में आकर नहीं करना चाहिए। जिस कार्य में आपकी रुचि हो, उसे पूरे लगन से करें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी असफलता से न डरें क्योंकि सफलता का रास्ता चुनौतियों के बीच से निकलता है। प्रो. सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में एसजीटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रही थीं।

समारोह के विशिष्ट अतिथि पनासिया बायोटेक लि. (नई दिल्ली) के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राजेश जैन ने कई कोर्सों से युक्त एसजीटी विश्वविद्यालय को एक अच्छा विश्वविद्यालय बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जिंदगी में कभी भी हार न मानने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में शोध, रचनात्मक मूल्य तथा कुछ नया करने की भावना जरूरी है।

समारोह के शुरू में एसजीटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. ओ. पी. कालरा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

दीक्षांत समारोह की विधिवत शुरुआत एसजीटी विश्वविद्यालय के चांसलर पद्मश्री श्री रामबहादुर राय ने की। इस अवसर पर दशमेश एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती मधुप्रीत कौर चावला, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मनमोहन सिंह चावला, रजिस्ट्रार डॉ. जोगिंदर यादव सहित परीक्षा नियंत्रक, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, अध्यापक, छात्र-छात्राएँ तथा उनके माता-पिता मौजूद थे।

आज के दीक्षांत समारोह में एलायड हेल्थ साइंसेज, बिहेवियरल साइंसेज, फैशन एंड डिजाइन, एग्रीकल्चरल साइंसेज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, साइंस तथा मास कम्यूनिकेशन संकाय के छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की गईं। इसके अलावा विभिन्न संकायों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *